रकुल अपनी हॉटनेस से दे रही हैं सबको मात।

स्टनिंग है रकुल का ये लहंगा लूक।

रकुल इस वक्त अपनी रिलीज हुई फिल्म डॉक्टर जी की वजह से खूब सुर्खियों में हैं।

उनकी ये कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

रकुल इन तस्वीरों में अपनी किलर आदाएं दिखाते हुऐ।

रकुल इस चोकर लूक में बेहद हसीन लग रही हैं।

हाथों में चूड़ी और हेवी इयररिंग्स से रकुल ने खुद को एक्सेसराइज किया है।

आप भी रकुल के इस लहंगा लूक से ले सकते हैं इंस्पिरेशन।

रकुल अभी अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर चर्चे में हैं।