रकुल प्रीत का मैगजीन लुक है सुपर क्लासी

हाल ही में रकुल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। 

रकुल ने यह तस्वीर हेलो मैगजीन के लिए सूट करवाई हैं। 

डिजाइनर रितिका  मीरचांदनी के आउटफिट्स को रकुल रिप्रेजेंट करते हुए नजर आ रही है। 

ब्लैक कॉर्ड सेट में रकुल बिल्कुल कहर आते हुए नजर आ रही है। 

थाई हाई स्लिट प्री ड्रेप्ड साड़ी को रकुल ने मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ स्टाइल किया है। 

लाइम ग्रीन लहंगा सेट को रकुल ने मैचिंग ब्लेजर के साथ फाइनल टच दिया है रकुल ने अपने इस लुक को खूबसूरत ब्रेसलेट और रिंग के साथ कंप्लीट किया है। 

सिग्नेचर फ्लेयर्ड शरारा के साथ ओवर साइज ब्लेजर का कॉन्बिनेशन काफी जबरदस्त दिख रहा है रकुल ने अपने इस लुक को बहुत ही फाइन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है। 

फिल्मी दुनिया के इन सेलिब्रिटीज ने भी मनाया धूमधाम से करवा चौथ