हाल ही में रकुल प्रीत ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने पिंक बोडीकॉन ड्रेस पहना है।

रकुल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि खुद अपने बॉस बनो।

रकुल की आंखो में बॉस एटीट्यूड साफ झलक रहा है।

रकुल की ड्रेस में लगा स्लीट उनके टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रहा है।

रकुल इन तस्वीरों में लेडी बॉस की तरह पोज देते हुए।

रकुल अपने ग्लैमरस लुक से अपने फैन्स पर बिजलियां गिराती हैं।

रकुल एक तो पहले से ही खुबसूरत ऊपर से खुबसूरत लहंगा पहन के एकदम किलर लग रही हैं।

रकुल का ये लंहगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

रकुल ने मिनिमल मेकअप लूक और हेवी इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इस मिरर वर्क लहंगे के साथ रकुल ने अपने बालों में हेयर बन क्रिएट किया है।