रकुल प्रीत का ब्लैक ड्रेस अवतार हैं लाजवाब।

हॉटनेस के खुमार से रकुल ने जीता फैंस का दिल।

रकुल अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है।

रकुल ने ब्लैक ड्रेस के साथ ग्लिटरी स्टिलेटोस भी पेयर किया हुआ है।

अदाकारा ने शॉर्ट हेयर स्टाइल के साथ लाइट मेकअप किया है।

रकुल ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है।

हाल ही में रकुल की फ़िल्म थैंक गॉड रिलीज हुई थी। पर वो फ़िल्म दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई।

रकुल अब फिल्म “मेरी पत्नी” का रीमेक के साथ साथ “छत्रीवली” में भी में नजर आने वाली हैं।