राशि खन्ना के इस हॉट लुक को देख फैंस ने बोला, जस्ट लुकिंग लाइक वॉव
राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा है।
सोशल मीडिया पर राशि ने अपनी कुछ हॉट और सेक्सी लुक्स को शेयर किया है।
तस्वीरों में राशि डेनिम स्कर्ट के साथ मैचिंग डेनिम ब्रॉलेट और लूज डेनिम ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही है।
राशि ने अपने इस हॉट लुक को अपनी आने वाली फिल्म “योद्धा” के प्रमोशन के लिए क्रिएट किया है।
लेबल “Deme” ने इस क्लासी आउटफिट को डिजाइन किया है।
राशि ने अपने बालों को मेसी लुक देते हुए गोल्डन जूलरी कैरी किया है।
शटल मेकअप लुक राशि को एक फ्लालेस ब्यूटी प्रोवाइड कर रहे हैं।
इन दिनों कृति के गुलाबी अंखियों के हर तरफ हैं चर्चे
Learn more