रश्मिका मंडाना कर रही हैं मालदीव्स में चिल।
हाल ही में रश्मिका मंडाना की फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज़ हुई। रिलीज के बाद से वो छुट्टियां मनाने चली गई हैं।
रश्मिका ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शर्ट में खुल के हंसते हुए क्यूट लग रही हैं।
रश्मिका ब्लू बिकिनी में पूल में चिल करते हुए।
रश्मिका एक कटआउट गाउन में हिबिस्कस फ्लावर के साथ खेलते हुए पोज दे रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका इस वक्त विजय देवेरकोंडा को डेट कर रही हैं।
लोगों का मानना है कि वो विजय के साथ ही वेकेशन पर गई हैं।
फोटोज शेयर करने के बाद से यूजर्स उनसे एक ही सवाल कर रहे हैं कि उनके मुस्कुराने की वजह क्या है।
उनके फैन्स का कहना है कि उन्होंने जो गॉगल और शर्ट पहना है वो भी विजय देवरकोंडा का ही है।
अगर बात करें उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की तो फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया।
तेजस्वी प्रकाश ने अपने प्यार करण के लिए रखा सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी।
click for more