रवीना टंडन के इस ग्रेसी लुक ने किया सभी को अट्रैक्ट
90 के दशक में फिल्मी जगत में राज करने वाली रवीना आज भी किसी से कम नजर नहीं आती है।
49 वर्ष की उम्र में भी रवीना अपने हॉट लुक से कहर ढाते हुए नजर आती हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर रवीना ने अपने कुछ हॉट लुक्स शेयर किए हैं।
हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ में ट्राउजर और शॉर्ट जैकेट का कांबिनेशन काफी जबरदस्त लुक क्रिएट कर रहा है।
रवीना ने अपने आइज को ब्लैक स्मोकी लुक दिया है और होठों को पिंक लुक दिया है।
एक्ट्रेस ने फ्लोरल इयररिंग्स के साथ अपने बालों में पोनीटेल क्रिएट किया है।
व्हाइट ब्लॉक हील्स के साथ कर रवीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
शॉर्ट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का सुपर क्लासी लुक
Learn more