रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अवनीत कौर के हॉट लुक्स

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर आए दिन अपने हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली और अवनीत ने अब बड़े पर्दे की तरफ रुख कर लिया है।

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अवनीत कौर का लुक बेहद कातिलाना और आकर्षक है। 

टाइट फिटेड ड्रेस में अवनीत अपना कर्वी फिगर और बैक नेक का टैटू रिवील कर रही है। 

लेबल मेलानी द्वारा इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है। 

अपने बालों को स्लीक लुक देते हुए एक्ट्रेस ने लो बन क्रिएट किया है साथ ही मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है। 

एक्ट्रेस ने होठों को बोल्ड रेड लुक देते हुए बाकी के मेकअप को शटल लुक दिया है। 

इस वैलेंटाइन अगर आप भी जा रही है डेट पर तो पहनें ऐसे आउटफिट्स को, लगेंगी बहुत ही खूबसूरत

पूजा हेगड़े का दिल छू लेने वाला लुक