साड़ी में दिखाना है गॉर्जियस तो, देखें रेड साड़ियों के ये नए आकर्षक डिजाइंस
दिया मिर्जा की यह लंबी धारी डिजाइन वाली क्लासी साड़ी आपको एक मॉर्डन और क्लासी लुक देने के लिए काफी है।
एक्ट्रेस श्रिया सरन की इस अमेजिंग साड़ी में ब्यूटीफुल एंब्रॉयडरी और सिक्विन का टच दिया गया है जो की एक बिल्कुल पार्टी परफेक्ट साड़ी है।
आपने रफल साड़ियां तो बहुत सारी देखी और पहनी होगी पर रफल साड़ी का ऐसा डिजाइन और साथ में ब्लाउज का ऐसा कलर कंट्रास्ट आपको एक यूनिक लुक देगा।
फेदर डिजाइंस चाहे किसी भी आउटफिट में क्रिएट किए गए हों वह काफी क्लासी दिखते हैं, इस तरह की फेदर डिजाइन वाली रेड साड़ी आपको भी एक गॉर्जियस लुक देगी।
एक सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए कृतिका कामरा का यह रेड और पिंक कांबिनेशन वाला साड़ी लुक पूरी तरह परफेक्ट है।
अगर आप उन लोगों में से हैं जो साड़ी को नए-नए तरीके से वेयर करना पसंद करती है तो आप माधुरी दीक्षित के इस लुक को जरूर रीक्रिएट कर सकते हैं माधुरी ने एक प्लेन सी साड़ी के साथ स्टाइलिश पोंचो कैरी कर अपने लुक को इनहैंस किया है।
मलाइका अरोड़ा की यह रेडी टू वियर साड़ी काफी क्लासी दिख रही है स्पेशली इसका पल्लू बहुत ही हटकर डिजाइन किया गया है।
ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइल करें, जूलरी के इन क्लासी कलर्स को