रॉयल अदिति राव का रॉयल लंहगा लुक।

अदिति राव कलरफुल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है।

उनका ये खास लहंगा डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है।

यह डिजाइनर लहंगा अनीता डोंगरे के खास “Mayai” कलेक्शन से लिया गया है।

अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक खूबसूरत चोकर, रिंग और एक कड़ा पहना है।

अदिति की यह ज्वैलरी संगीता बूचरा के कलेक्शन की है।

अदिति ने अपने हाथों में ब्यूटीफुल चांद क्रिएट किया है।

आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

अदिति ने अपनी ड्रेस से मैचिंग एक पोटली भी कैरी की है।