कैटरीना ने भी पति विकी कौशल के लिए रखा करवाचौथ का व्रत।

कैटरीना ने पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को फॉलो किया है।

लाल साड़ी और मांग में सिंदूर भरकर कैटरीना एकदम भारतीय दुल्हन लग रही है।

हम सबकी प्यारी मौनी ने भी अपने पति सूरज की लंबी उम्र के लिए व्रत किया।

मौनी ने अपने व्रत के लिए गोल्डन साड़ी को चुना। साथ में लाल चूड़ा और बालों में गुलाब के फूल भी सजाए।

सूरज मौनी को किस करते हुए।

वहीं शिल्पा ने भी हर साल की तरह पति राज के लिए व्रत किया।

रवीना टंडन इस उम्र में भी कहर ढाती नजर आ रही है।

रवीना का करवाचौथ लूक वाकई में एलिगेंट है।

उन्होंने केसरिया रंग की साड़ी को चुना और साथ में कुंदन ज्वेलरी के साथ गजरा भी कैरी किया।