सी थ्रू साड़ी पहन नोरा ने दिखाई कातिल अदाएं।

बॉलीवुड की बेहतरीन नर्तकों में से एक है नोरा।

नोरा अपने डान्सिंग के साथ साथ खूबसूरती के लिए भी फेमस है।

आयुष्मान खुराना के साथ नोरा उनकी फ़िल्म “एक्शन हीरो” के एक गाने में भी नजर आई है।

हाल ही में नोरा द कपिल शर्मा शो में आयुष्मान की फ़िल्म के प्रमोशन के लिए भी पहुंची।

जहाँ पर उन्होंने बातों ही बातों में अपने साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया।

नोरा ने बताया कि जब वह बांग्लादेश में अपनी पहली फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनके को स्टार ने उनके साथ बदतमीजी की थी।

इस वजह से नोरा ने अपने को स्टार को एक थप्पड़ जड़ दिया था।

बदले में नोरा के को स्टार ने भी नोरा को एक थप्पड़ मार दिया था।

इस वजह से दोनों में काफी हाथापाई शुरू हो गई थी।

फिर बीच बचाव के लिए डायरेक्टर को बीच में आना पड़ा, तब जाकर विवाद शांत हुआ।