शहनाज गिल्ल ने ब्लैक साड़ी में किया सबको दिवाली विश।

शहनाज ने अपना ये खास लुक रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल होने के लिए रेडी किया था।

शहनाज की ये ब्लैक सीक्वेन साड़ी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक क्रिएट कर रही है।

शहनाज ने अपने मेकअप को न्यूड रखा है और साथ ही सिंपल सी डायमंड ज्वेलरी भी कैरी किया है।

शहनाज का ये आउटफिट “kalki fashion” के कलेक्शन से लिया गया है।

और शहनाज की ये प्यारी सी ज्वैलरी अनमोल ज्वेलर्स को कलेक्शन से ली गई है।

शहनाज ने विक्की कौशल के साथ की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की।

शहनाज तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं कि “ हुन बनी न गल, दो पंजाबी एक फ्रेम विच “।