शर्वरी वाघ के इन हॉट लुक्स पर टिक जाएंगी आपकी निगाहें
शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद ही हॉट और सेक्सी लुक्स को शेयर किया है।
तस्वीरें शेयर करते हुए शर्वरी कैप्शन में लिखती हैं कि “द कैंडल स्टोरी”।
कट आउट ड्रेस पहन शर्वरी अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।
कैमरे के सामने शर्वरी काफी हॉट पोज़ भी देते नजर आ रही हैं।
हाथों में कैंडल लिए शर्वरी किसी बला से कम नहीं लग रही हैं।
बिखरे बाल और ग्लास मेकअप लुक्स शर्वरी को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं।
ब्लू साड़ी में माधुरी दीक्षित लगी बला की खूबसूरत
Learn more