शर्वरी वाघ ने अवॉर्ड शो की लाइम लाइट लूट ली ।

शर्वरी ये हॉट ब्लैक ड्रेस पहनकर एक जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 में पहुंची थीं।

शर्वरी का ये फिगर हगिंग ड्रेस देख लोग दंग रह गए।

आप देख सकते हैं कि ब्लैक ड्रेस में शर्वरी कितनी हसीन लग रही है।

शर्वरी की ड्रेस में साइड में लगी कट्स को देखकर लोगों की निगाहें उन पर टिकने को मजबूर हो गई थी।

शर्वरी ने ब्रॉड बैंगल्स और कान में सॉलिड फिनिश वाले स्टड कैरी किया था।

शर्वरी हॉट पोजेस देते हुए अपना टोंड फिगर और फेयर स्किन फ्लॉन्ट कर रही हैं।

अगर शर्वरी की ड्रेस प्राइज की बात करें तो यह ड्रेस मात्र 7600 INR की है।