शीशे की तरह चमक रहा है हिना का गोरा मुखड़ा
अक्षरा बन सबके दिलों पर राज करने वाली हिना आज भी अपने अंदाज से सबका दिल चुरा लेती हैं।
हिना ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ बेहद खुबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
हिना का ये ब्लैक शरारा और ब्लैक कोरसेट तो गजब का सुंदर है।
हिना ने अपने मेकअप को स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ कंप्लीट किया है।
हिना का ये नेकपीस और चूड़ियां बेहद खास लग रही हैं।
इन तस्वीरों में उनका लूक माशाअल्लाह, लाजवाब है।
हिना अपनी खूबसूरती को एक खूबसूरत शीशे में निहार रही हैं।
हिना हर बार अपनी तस्वीरों से सभी को घायल कर देती हैं।
हिना ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कई किरदार निभाए हैं पर उनका किरदार (अक्षरा) ने सबका दिल छू लिया था।
अगर नाइट क्रीम दिन में लगा लें तो क्या होगा?
find more
मीडिया पर फूटा समंथा का गुस्सा।
find more