शॉर्ट ड्रेस पहन तमन्ना ने बढ़ाई गर्मी

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी अदाओं से सेंसेशन बढ़ाती नजर आ रही है।

तमन्ना अपनी खूबसूरत तस्वीरों से हर बार फैंस का दिल जीत लेती हैं।

इस ब्लू ड्रेस में हसीना बेहद हॉट पोज़ दें रही है।

ये खूबसूरत ड्रेस, तमन्ना के टोंड लेग्स पूरी तरह फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

तमन्ना ने अपने मेकअप लुक को बिल्कुल नेचुरल रखा है और स्टिलेटोस से लुक को कंप्लीट किया है।

तमन्ना की इस अट्रेक्टिव ड्रेस का क्रेडिट क्लोथिंग ब्रैंड “moonray” को जाता है।

बहुत जल्द तमन्ना की फ़िल्म “गुरथुंडा सीताकलम” रिलीज होने वाली है।

यह फ़िल्म एक कन्नड़ फ़िल्म “लव मॉकटेल” का रीमेक है।