सोनाक्षी सिन्हा का फंकी लुक अट्रैक्टिव है।
सोनाक्षी सिन्हा अपने आने वाली फिल्म “डबल XL” के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
सोनाक्षी का फर्स्ट डे प्रमोशन लूक काफी रहा बेहद खास।
सोनाक्षी ने एक धोती स्टाइल स्कर्ट और साथ में क्रॉप टॉप कैरी किया है।
सोनाक्षी इस लूक में गॉर्जियस लग रही हैं।
सोनाक्षी का सेकंड डे प्रमोशन लूक काफी जबरदस्त था ।
यलो बेल बॉटम पैंट शूट में सोनाक्षी का लुक हॉट है।
सोनाक्षी ने अपने बालों में कर्ल्स किया है और अपने लुक को लाइट मेकअप और हाई हील्स के साथ कंपलीट किया है।
सोनाक्षी का थर्ड डे प्रमोशन लूक है फंकी।
ब्लैक बूट और कॉर्न रो हेयरस्टाईल में सोनाक्षी का अंदाज ही अलग है।
स्मोकी आईज और ज्वैलरी साथ में सोनाक्षी का गॉगल एक अलग ही स्टाइल क्रिएट कर रहा है।
FDCI x लक्मे फैशन वीक में देखें इन हसीनाओं का जलवा।
click for more