सोनाक्षी सिन्हा के इन सूट लुक्स को करें रीक्रिएट, लगेगी बेहद खूबसूरत 

सोनाक्षी ने इस ड्रेस को रिसेंटली अपने आने वाले शो “हीरा मंडी” के प्रमोशन के दौरान वेयर किया था इस तरह के सूट को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। 

मिरर वर्क वाले इस ड्रेस को डिजाइनर “गोपी वैद” ने डिजाइन किया है सोनाक्षी ने इसे गोल्डन नेकलेस और हैवी झुमको के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

सोनाक्षी का यह ब्लैक एंड व्हाइट कांबिनेशन वाला सूट लुक बहुत ही खूबसूरत है सोनाक्षी ने इसे ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और ब्लैक बिंदी के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

सोनाक्षी ने इस ड्रेस को लेबल “मलमल” से पिक किया है यह व्हाइट ड्रेस बेहद ही सादगी भरा और आकर्षक है, हसीना ने इसे मिरर वर्क मोजड़ी और पर्ल इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।

सोनाक्षी का यह रेड कलर का प्लाजो कुर्ता सेट सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश है सोनाक्षी ने इसे गोल्डन चोकर के साथ स्टाइल किया है। 

अगर आप एक लाइट वेट शरारा सेट ढूंढ रही हैं तो सोनाक्षी के इस शरारा सेट से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। 

लाइट पिंक गरारा सेट जिसमें हल्के मिरर का वर्क किया गया है बहुत ही प्यारा लुक क्रिएट कर रहा है सोनाक्षी ने इसे हैवी चोकर लाइटवेट इयररिंग्स और कोल्हापुरी स्टाइल फुटवियर के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

कहर ढाते हुए दिखी भूमि पेडनेकर स्टाइलिश व्हाइट साड़ी में