रिसेंटली सोनम ने अपने पति आनंद के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में सोनम ब्लैक गाउन पहने हुए नजर आ रही है सोनम ने अपना यह खूबसूरत लुक एक डिनर नाइट के लिए क्रिएट किया है।
आपको बता दें कि इस प्यारे से आउटफिट को सोनम ने Dior के लेबल से पिक किया है।
सोनम अपने ड्रेस को लेकर कैप्शन में लिखती हैं “कि जाहिर है कि उन्होंने सब कुछ Dior ब्रांड से पहना है पर उन्होंने इस गॉर्जियस बो को लंदन की अपनी पसंदीदा शॉप से चुना है”।
एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाइट पिंक मेकअप लुक दिया है।
डायमंड इयररिंग्स के साथ सोनम ने ब्लैक बूट के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
स्मॉल हैंडबैग सोनम के लुक को और भी इन्हैंस कर रहा है।
आइवरी अनारकली में मृणाल ठाकुर का सुपर गॉर्जियस लुक