एक बार फिर सोनम कपूर के इस हॉट लुक पर टिक गई सभी की निगाहें 

सोनम कपूर आए दिन अपने लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। 

सोशल मीडिया पर सोनम ने ब्लैक प्लेटेड स्कर्ट और डीप नेक ब्रॉलेट के साथ स्कैलप्ड ब्लेजर पहने हुए फोटो शेयर किया है। 

सोनम का यह ड्रेस लुक बहुत ही ज्यादा हॉट और सेक्सी है। लेबल “Maryam AI omaira”द्वारा इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है। 

सोनम ने ब्यूटीफुल चोकर कानों में इयररिंग्स और हाथों में रिंग के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

बालों को स्लीक लुक देते हुए एक्ट्रेस ने पोनीटेल क्रिएट किया है। 

आई मेकअप को विंग आईलाइनर का लुक देते हुए बेस मेकअप को शटल लुक दिया है। 

ब्लैक बूट के साथ सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस में महिमा मकवाना का दिखा ग्लैमरस अवतार