स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस में महिमा मकवाना का दिखा ग्लैमरस अवतार 

महिमा मकवाना इन दिनों अपने आने वाले शो को लेकर ट्रेंड कर रही है।

रिसेंटली महिमा के आने वाले शो “शोटाइम”  का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। 

एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लैक टॉप के साथ हाई वेस्ट पैंट और ब्लैक ब्लेजर का लुक क्रिएट किया है। 

एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए बेहद सेक्सी नजर आ रही है। 

अपनी आंखों को बोल्ड काजल का लुक देते हुए महिमा ने अपने बेस मेकअप को शटल लुक दिया है। 

गोल्डन पेंडेंट के साथ महिमा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

महिमा ने अपने सिल्की ब्राउन बालों को कर्ल लुक देते हुए ओपन रखा है। 

खूबसूरत अनारकली ड्रेस में दिया मिर्जा के शानदार लुक्स