तापसी पन्नू का यह साड़ी लुक है बेहद हॉट 

तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर में “पिंक” और “नाम शबाना” जैसी कई खास मूवी के साथ-साथ कुछ फ्लॉप मूवीज भी दी हैं। 

सोशल मीडिया पर तापसी ने अपने कुछ लेटेस्ट लुक्स को शेयर किया है। 

तस्वीरों में तापसी अलग-अलग साड़ी लुक्स में नजर आ रही है जिसमें उनका लुक काफी कातिलाना है। 

अपनी रफल पर्पल साड़ी लुक को तापसी ने नोज पिन के साथ खास लुक दिया है। 

हाथ में रेड रोज लिए हुए रेड साड़ी में तापसी का लुक बहुत ही ग्लैमरस है। 

प्लेन व्हाइट साड़ी के साथ शिमरी ब्रॉलेट में तापसी कहर ढा रही हैं तापसी ने अपने इस लुक को बालों में लाइट पिंक रोज लगाकर कंप्लीट किया है। 

इस पिंक साड़ी में तापसी अपना बैक पोर्शन फ्लॉन्ट करते हुए बेहद हसीन नजर आ रही है। 

ब्लैक गाउन में सोनम कपूर का बला से भी खूबसूरत लुक