देखें तारा सुतारिया का क्लासी “अपूर्वा” प्रमोशन लुक 

इन दिनों तारा सुतारिया अपने आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। 

सोशल मीडिया पर तारा अपने अलग-अलग प्रमोशन लुक्स लगातार शेयर कर रही हैं। 

रिसेंटली तारा ने अपना नया प्रमोशन लुक शेयर किया है। 

तारा का यह ब्लेजर लुक एक बॉसी वाइब क्रिएट कर रहा है। 

Sav lamba ने इस ब्लेजर ड्रेस को डिजाइन किया है। 

न्यूड मेकअप लुक के साथ तारा ने अपने बालों को ओपन लुक दिया है। 

गॉगल, गोल्डन हाई हील्स और हैंडबैग के साथ तारा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

तृषा कृष्णन के सिंपल और सोबर लुक पर अटकी सभी की निगाहें