व्हाइट घाघरे में मृणाल ठाकुर का देसी अंदाज 

हाल ही में मृणाल की फिल्म हाय नन्ना रिलीज हुई है। 

दर्शकों को एक्ट्रेस की यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। 

मृणाल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की है। 

तस्वीरों में मृणाल ने फ्लोई व्हाइट घाघरे के साथ स्क्वायर नेक का ब्लाउज पेयर किया है। 

डिजाइनर “मिस रु” ने इस अट्रैक्टिव ड्रेस को डिजाइन किया है। 

एक्ट्रेस ने ड्रेस को हैवी ग्रीन ज्वेलरी का टच दिया है। 

ग्रीन आईलाइनर और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ मृणाल ने अपने मेकअप को कंप्लीट किया है। 

भूमि पेडनेकर का साड़ी लुक देख फिदा हुए फैंस