व्हाइट शिमरी आउटफिट में रश्मि ने दिखाया अपने हुस्न का जादू।

सीरियल उतरन से सबके दिलों पर छाने वाली रश्मि के ये लुक्स देख दीवाने हो जायेंगे आप।

रश्मि के आउटफिट में फुल सिक्वेंस वर्क किया गया है जिससे इसका लुक बेहद खुबसूरत लग रहा है।

तप्पू ने अपनी ड्रेस से मैचिंग व्हाइट फ्लावर्स से अपने बालों को भी डेकोरेट किया है।

रश्मि के लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स और उनका शानदार मेकअप उनके लूक में चार चांद लगा रहा है।

हसीना अपनी अदाओं पर इतराते हुए पोज दे रही हैं।

अदाकारा ने अपने अभिनय जीवन में एक से बढ़कर एक कई क़िरदार निभाए हैं। 

रश्मि का ये खुबसूरत आउटफिट “samyakk” ब्रांड से है।

हसीना ने तस्वीरें शेयर करते हुऐ लिखा की “मेरे लिए और क्या संभव है”।