यलो बनारसी साड़ी में पूजा हेगड़े के अमेजिंग लुक्स
हाल ही में पूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है।
तस्वीरों में पूजा ने प्रिंटेड बनारसी साड़ी के साथ प्लेन एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है।
एक्ट्रेस ने इस साड़ी को लेबल “राज्य लक्ष्मी हेरिटेज बनारस साड़ीज” के कलेक्शन से पिक किया है।
एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस के साथ कानों में हैवी इयररिंग्स कैरी किया है।
मांग टीका हाथों में खूबसूरत कड़े और कमरबंद के साथ पूजा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
अपने बेस लुक को शटल रखते हुए पूजा ने आइज को ब्लैक स्मोकी लुक दिया है और होठों को न्यूड लुक दिया है।
बिंदी और बालों में गजरा सजाकर पूजा ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है।
अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक नया लुक देने के लिए, ट्राई करें इन कलर्स के आउटफिट
Learn more
रकुल प्रीत का यह कवर पेज लुक है काफी आकषर्क
Learn more