ग्लिटरी ड्रेस पहन के दिव्या किसी फुलझड़ी से कम नहीं लग रही हैं।

दिव्या ने अपनी ये खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

हुस्न की हसीना अपनी इन तस्वीरों से पूरी महफिल लूट ले रही हैं।

दिव्या की नशीली पर्पल आंखें एक अलग ही लूक क्रिएट कर रही है।

इस चमचमाते लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

फोटोज शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि “इस दीवाली में हीरे की तरह चमकें”।

दिव्या का ये शानदार लहंगा “Premya by Manishii” के कलेक्शन से लिया गया है।

दिव्या इस डीप नेक ब्लाउज में काफी हॉट लग रही हैं।

दिव्या का ये खूबसूरत मेकअप “Zoya Saikh” ने किया है।