हम लड़कियां किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइलिश बैंगल्स या ब्रेसलेट जरूर कैरी करती हैं। ये ब्रेसलेट्स हमारे लुक को कंप्लीट करने और गुड लुकिंग में एक अहम रोल अदा करते हैं। फैशन के बदलते दौर के साथ साथ इन बैंगल्स और ब्रेसलेट्स के भी डिजाइन और पैटर्न बदलते रहते हैं। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे गोल्डेन ब्रेसलेट्स के बारे में जो इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहे हैं, जिन्हें हर किसी को वेयर किए हुए देखा जा रहा है।
कोबरा स्टाइल ब्रेसलेट्स

इन ब्रेसलेट्स की डिजाइन हूबहू स्नेक्स के बॉडी से इंस्पायर्ड है। इन ब्रेसलेट्स और बैंगल्स को बनाने में एलॉय का यूज़ किया जाता है। इन बैंगल्स का लुक काफी क्लासी है। आप इन्हें किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना देंगे।

कोबरा स्टाइल में आपको कई तरह के बैंगल्स और ब्रेसलेट्स मिल जाएंगे। इन बैंगल्स को वेस्टर्न आउटफिट के अलावा ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी वेयर कर सकती हैं। उनके साथ भी ये काफी अच्छे लगते हैं। ये बैंगल्स और ब्रेसलेट आपको एक अफोर्डेबल प्राइज ₹400 से ₹500 तक में आसानी से मिल जाते हैं।
फ्लैट बैंगल्स

इस वक्त ये फ्लैट बैंगल्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। कई सारी सेलिब्रिटीज़ को ऐसे बैंगल्स वेयर किए हुए देखा जा रहा है। बीते जमाने में ऐसे बैंगल्स का यूज़ विमेन्स किया करती थी। पर उस समय में इस तरह के बैंगल्स गोल्ड या फिर सिल्वर के हुआ करते थे। इन बैंगल्स को भी आप किसी वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर इंडियन आउटफिट्स के साथ ईजीली वेयर कर सकती हैं।
ट्राइबल ओल्ड फैशंड ब्रेसलेट ऑर बैंगल्स

इस तरह के कड़े के फॉर्म में बने ये बैंगल्स को बीते समय की विमेंस वेयर करती थी। इस तरह के बैंगल्स इंडिया के ट्रेडिशनल बैंगल्स की डिजाइनों में से एक है। इन बैंगल्स का कलर गोल्डेन हो या सिल्वर ये दोनों में ही अच्छे लगते हैं। अगर आप भी इन बैंगल्स की ओर अट्रैक्ट हो रही हैं तो इन्हें ट्राई जरूर करिएगा।
चेन ब्रेसलेट्स

इस तरह के चेन वाले ब्रेसलेट्स को लड़किया पहले भी पसंद करती थी और अब भी करती हैं। पर गोल्डन कलर इस टाइम काफी ट्रेंड में चल रहा है, जिससे इस तरह के ब्रेसलेट्स को भी एक न्यू और ट्रेंडी लुक मिल गया है। ये चेन ब्रेसलेट्स भी आपके हाथों की खूबसूरती को काफी बढ़ाने वाले हैं।
वाइड ब्रेसलेट्स

ये ब्रेसलेट्स हमेशा से ही लड़कियों को एक क्लासी लुक देते आए हैं। और ये ब्रेसलेट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुए। एंसिएंट इंडिया में जो जूलरीज पहनी जाती थी आजकल उन्ही जूलरीज को फिर से फैशन वर्ल्ड में उतारा गया है। इस वक्त इन्ही जूलरीज का लड़कियों के बीच काफ़ी क्रेज है। ये जूलरीज भी आपको अफोर्डेबल प्राइज में मिल जाते हैं।
मिक्स एंड मैच ब्रेसलेट्स

एक ही हाथ में कई तरह के ब्रेसलेट्स और बैंगल्स पहनने का क्रेज काफी टाइम से चला आ रहा है। और इसको अभी भी लड़कियां फॉलो करती हैं क्योंकि ये वाकई में बेहद खुबसूरत लगता है। इस तरह की गोल्डन जूलरीज को भी मिक्स करके एक साथ पहनने का ट्रेंड भी काफी जोरों से चल रहा है। अपने लुक को ट्रेंडी और क्लासी लुक देने के लिए आप भी इस ट्रेंड को जरूर फ़ॉलो करें।