हूप इयररिंग्स तो लड़कियां हमेशा से ही पहनती चली आ रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की ये इयररिंग्स काफी सुन्दर दिखते हैं। और ज्यादातर लड़कियों का बचपन तो इन्हीं गोल्डेन हूप इयररिंग्स के साथ ही स्टार्ट होता है, बस वो इयररिंग्स स्मॉल साइज वाले और सिंपल लुक वाले होते हैं। पर बड़े हो जाने पर लड़कियां हूप इयररिंग्स को फैशन की एकॉर्डिंग वेयर करना पसंद करती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गोल्डेन हूप इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आज कल काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
स्मॉल साइज हूप इयररिंग्स

ये इयररिंग्स स्मॉल साइज होने की वजह से काफी क्यूट दिखते हैं। और अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें हेवी चीजें कैरी करना अच्छा नहीं लगता। तो आप इन स्मॉल साइज के गोल्डेन इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। ये लाइटवेट होने के साथ साथ सुंदर भी दिखते हैं। और इन इयररिंग्स की खास बात यह है कि गोल्डेन कलर होने की वजह से ये आपके सारे आउटफिट्स के साथ मैच करेंगे।
हेवी हूप इयररिंग्स

बड़े साइज के इयररिंग्स हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रही है। ये हेवी इयररिंग्स हमारे लुक को और भी बोल्ड और अट्रैक्टिव दिखाते। वैसे तो ये हेवी इयररिंग्स कई कलर्स और कई डिज़ाइन्स में मिल जाते हैं। पर जैसा कि आज हम बात कर रहे हैं गोल्डेन इयररिंग्स के बारे में तो गोल्डेन इयररिंग्स भी काफी ग्लैमरस लगते हैं ये आपके लुक को और भी ग्लैम अप कर देते हैं।
रेक्टेंगल शेप हूप इयररिंग्स

इस शेप के इयररिंग्स भी बेहद गॉर्जियस दिखते हैं। इस तरह के इयररिंग्स भी आपको वाइड और थिन लुक में आसानी से मिल जाते हैं। ये इयररिंग्स आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी अच्छे दिखते हैं। पर इन्हें आप चाहें तो अपने एथनिक आउटफिट्स के साथ भी वेयर कर सकती है। उनके साथ भी ये खूब जंचते हैं। ये इयररिंग्स आपको लार्ज और स्मॉल दोनों ही साइज में मिल जाते हैं।
हूप इयररिंग्स विथ जिगजैग डिजाइन

कृति सनोन का ये इयररिंग्स काफी सुंदर दिख रहा है। इस तरह के डिजाइन वाली इयररिंग्स आपको कई सारे डिजाइंस में मिल जाते हैं, जैसे हर्ट डिजाइन में या स्पाइरल डिजाइन में। ये गोल्डन इयररिंग्स आपके कानों की सुंदरता को और भी बढ़ा देंगे। इन इयररिंग्स को आप अपने किसी भी कलर के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। सभी के साथ ये काफी अच्छे दिखेंगे।
चेन डिजाइन हूप इयररिंग्स

हमारे फैशन इंडस्ट्री में चेन डिजाइन को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये डिजाइंस काफी अट्रैक्टिव दिखते हैं। चेन से बने नेकपीसेस के अलावा चेन डिजाइन वाले इयररिंग्स भी काफी अच्छे दिखते हैं। ये इयररिंग्स आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी अच्छे दिखते हैं। ये आपके ब्लू, ब्लैक या फिर यलो आउटफिट के लुक को और भी इनहैंस कर देंगे।